हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में स्थित आरपीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह के घर में शुक्रवार को सीबीआई ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ पूर्व में रिश्वत प्रकरण से जुड़ी कार्रवाई हो चुकी है। इसके पश्चात सीबीआई की टीम शुक्रवार को आरपीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल के यहां पहुंची और थाना पुलिस के साथ सर्चिंग की। इस दौरान देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि लखनऊ में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरपीएफ के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था जिसके बाद सीबीआई की टीम उसके स्थानीय निवास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पहुंची। टीम ने हेड कांस्टेबल के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही उसकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाया। फिलहाल हेड कांस्टेबल की तैनाती लखनऊ में चल रही है जिसे शुक्रवार टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।