हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की मेरठ रोड पर स्थित पीएनबी बैंक में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को रिश्वत के मामले में छापा मारा था। जांच में कई तथ्य सामने आए हैं जो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गढ़ के मोहल्ला आदर्श नगर के मांगेराम के पुत्र दीपक कुमार ने बैंक के फील्ड ऑफिसर गांव लोधीपुर छपका निवासी प्रमोद से संपर्क किया और 20 हजार रुपए लोन करने की बात कही। इसके बाद प्रमोद और शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता ने दो लाख के बजाय चार लाख रुपए का लोन स्वीकृत कराने का दावा किया। इसके बदले एक लाख बतौर रिश्वत मांगी गई। बैंक कर्मियों से तंग आकर पीड़ित दीपक कुमार ने 27 जनवरी को सीबीआई के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद बैंक पहुंची सीबीआई टीम ने प्रमोद और गौरव गुप्ता को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
शाखा प्रबंधक गौरव गुप्ता रिश्वतखोर है जो बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह हर काम में वसूली करता है। लोगों को मजबूरन रुपए देने पड़ते हैं। एक महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वह पति और उसके जॉइंट खाते से रुपए निकालने पहुंची तो रिश्वत मांगी गई। दस हजार रिश्वत लेने के बाद ही महिला पैसे निकाल सकी। इसी के साथ अन्य व्यक्ति ने बताया कि लोन के मामले में 25% तक की रिश्वत मांगी जाती थी। गांव झड़ीना के एक व्यक्ति से भी 10 लाख रुपए का लोन कराने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत ली गई थी। गौरव गुप्ता की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही है।
सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, सब्सिडी व लोन की सुविधा का उठाएं लाभ: 7011060034