हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक बिना नम्बर की बरामद की है। हापुड़ देहात थाना पुलिस निर्माणाधीन ततारपुर पुलिस के रास्ते पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं थी। आरोपी गांव सलाई का इकरार है। पुलिसन इकरार के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया है।
अनचाहे बालों को हटाएं: +917668219093, Rly Road Hapur
