हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ पुलिस ने चमरी फाटक के पास से एक आरोपी को 550 ग्राम गांजे सहित धऱ दबोचा। पुलिस ने बताया कि मोदीनगर रोड पर स्थित हरद्वारी नगर में एक मकान में किराए पर रहने वाला इरशाद गांजा लेकर जा रहा था कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान इरशाद को पकड़ लिया। पुलिस ने इरशाद को जेल भेज दिया है।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
























