धोखेबाज को दबोचा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने धारा 420,467,468,471,406,506,120बी भादवि में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव मतनावली का राम प्रताप है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद