
चोरी छिपे शराब बेचते पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरी छिपे अवैध रूप से ऊंचे दामों पर शराब बेचने वालों की संख्या बढ़ती नजर रही है और पुलिस की पकड़-धकड़ भी बेकार साबित हो रही है।
हापुड़ नगर पुलिस ने शिवगढ़ी मार्ग से शराब के धंधेबाज को पड़कर उसके कब्जे से 18 पव्वे देशी शराब बरामद की है। धंधेबाज ऊंचे दामों पर शराब बेच रहा था आरोपी सबली का सुधीर कोरी है।
पुलिस ने उस धंधेबाज की पहचान उजागर नहीं की है जहां से सुधीर कोरी शराब लाकर बेचता था।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























