शराब बेचते पकड़ा गया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने धंधेबाज के कब्जे से 90 देसी शराब के पव्वे बरामद किए है।आरोपी थाना सिम्भावली के गांव मुरादपुर का टिन्टू है।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक धंधेबाज को गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद की है।धंधेबाज ने गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर