नाइट कर्फ्यू से कैटरिंग का कारोबार 70% तक प्रभावित

0
365








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश में कोरना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने एहतियातन के तौर पर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया है जिससे इस वायरस से बचा जा सके। वहीं ओमिक्रोन के खतरे को भांपते हुए भी सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की सीमा को अधिकतम 200 कर दिया है जिसके चलते कैटरिंग का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। इलाइट कैटरर्स के संचालक शशांक कौशिक ने बताया की न्यू ईयर और शादी समारोह के चलते कैटरिंग का काफी ऑर्डर था। न्यू ईयर की रात लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तरह-तरह के व्यंजन खाना पसंद करते हैं लेकिन नाइट कर्फ्यू के चलते कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। वहीं शशांक ने बताया कि शादी में 200 लोगों की संख्या तय होने से ऑर्डर पर काफी फर्क पड़ा है। कई पार्टियों की एडवांस बुकिंग होने के चलते उन्हें रिफंड वापस किया गया है। इलाइट के संचालक ने कहा कि न्यू ईयर पर एक बार फिर कोरोना का ग्रहण लग गया है जिससे लगभग 50 से 70% तक कारोबार प्रभावित हुआ है।

OFFER: SS fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here