नकली दूध बनाने वालों को पकड़ो,किसान तो असली दूध वाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर महेंद्र श्रीवास्तव से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देहात में किसान मजदूर गाय भैंस पलकर उसका दूध बेचकर पालन पोषण करते हैं।बेरोजगारी होने के कारण छोटी डेरी या अपना व्यवसाय भी करते हैं।गांव में दूध का सही कारोबार होता है, इसलिए गांव में छापे मारकर किसानों का शोषण न किया जाए, जहां नकली दूध बनता है उसको पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर किसी मजदूर किसान के यहां छापेमारी की तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इनके ऑफिस पर आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं इनकी होगी। साथ में जिला संरक्षक कटार सिंह, तहसील अध्यक्ष मोनू त्यागी, राजेंद्र गुर्जर, अरुण त्यागी, अस्सी गुर्जर, सुधीर त्यागी आदि।