हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी रेलवे रोड गंज में रविवार की रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, 12 हजार की नकदी को चोरी कर लिया और फरार हो गए। मकान मालिक जब घर पहुंचा तो टूटा ताला देख उसके रोंगटे खड़े हो गए जिसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुनील कुमार पुत्र प्रेमचंद ने बताया कि वह नगर पालिका परिषद पिलखुवा में पानी की टंकी पर पंप ऑपरेटर का कार्य करता है। रविवार की रात्रि में अपनी ड्यूटी पर गया था। इसी बीच अज्ञात चोर आए और मकान का ताला तोड़कर घर व कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने इस दौरान अलमारी से कुंडल, टीका, मंगलसूत्र, नाक का फूल, दो जोड़ी पाजेब, चांदी का सेट, चांदी की तगड़ी, दो हाथ घड़ी, 12 हजार की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित जब सोमवार की सुबह घर पहुंचा तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए जिसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।