
मेधावी छात्रों को नकद व प्रशस्तिपत्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):दीवान इण्टर कॉलेज, हापुड़ में सोमवार को हाईस्कूल परीक्षा 2025 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों (01) नितेश कुमार, प्रथम स्थान, प्राप्तांक 71.5 प्रतिशत (02) मौ० आमिर, द्वितीय स्थान, प्राप्तांक 69 प्रतिशत (03) अभी कुमार, तृतीय स्थान, प्राप्तांक 68 प्रतिशत को श्री शान्ति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज, हापुड़ के उप प्रधानाचार्य अजय कुमार मित्तल ने अपनी स्वर्गवासी माता श्रीमती सरोज बाला के स्मृति दिवस पर विद्यालय के उक्त तीन छात्रों को क्रमशः नितेश कुमार को 5,100/- मौ० आमिर को 3,100/- एवं अभी कुमार को 2,100/- रूपये की नकद धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की। उन्होंने यह छात्रवृत्ति अपनी पूजनीय माता स्व० सरोज बाला एवं पिता श्री किशन मित्तल के नाम से प्रत्येक वर्ष उन छात्रों के लिए प्रारम्भ की है जो छात्र प्रत्येक वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया करेंगे।
इस अवसर पर उक्त तीनों छात्रों को नकद धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज कुमार ने श्री अजय मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग बहुत कम होते है जो समाज में दूसरे के लिए सहयोगी बनकर अपने माता पिता का नाम रोशन करते हैं। वास्तव में ऐसे लोग समाज को नई दिशा प्रदान कर दूसरों के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करते हैं। उल्लेखनीय है कि श्री अजय मित्तल के द्वारा दीवान इण्टर कॉलेज, हापुड की भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला को सुसज्जित एवं नवीनीकरण कराने हेतु 51,000/- रूपये की नकद धनराशि भी विद्यालय को प्रदान की है, जिससे भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का कार्य गतिमान है।
होलसेल दामों पर हापुड़ से खरीदें अलमीरा व डोर हैंडल की नई रेंज: 9568911464




























