हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने फतेहपुर मतनौरा में बिजली कर्मियों की लापरवाही से हुई अमन पुत्र श्री राम लाइनमैन की मौत के मामले में अज्ञात बिजली कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि 8 मई को लाइनमैन श्री राम ने विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की शिकायत पर बिजली घर से शटडाउन लेकर अपने पुत्र अमन को खंभे पर चढ़ा कर लाइन चेक करने का कार्य शुरू किया. जैसे ही अमन ने तार छूआ वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और नीचे गिर गया. इसके बाद उसे मेरठ भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. शनिवार को अमन की मौत हो गई. अमन की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लापरवाह विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और दतियाना बिजली घर पर शव लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
