57.21 लाख रुपए गबन के मामले में हापुड़ में मुकदमा दर्ज

0
1543
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






57.21 लाख रुपए गबन के मामले में हापुड़ में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने 57 लाख 21 हजार रुपए के गबन के मामले में अपर जिला सहकारी अधिकारी की तहरीर के आधार पर सहकारी निक्षेप केंद्र बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स हापुड़ पश्चिमी के केंद्र प्रभारी और निलंबित कैडर सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ जिला सहकारी अधिकारी मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता जनपद हापुड़ व सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजियाबाद के संयुक्त आदेश के द्वारा सहकारी निक्षेप केंद्र बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स हापुड़ पश्चिमी की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर निक्षेप केंद्र प्रभारी के कार्यकाल की विस्तृत जांच के लिए निर्देशित किया गया।

जांच कमेटी ने जांच कर आख्या 5 जून 2024 को प्रस्तुत की जिसमें सहकारी निक्षेप केंद्र प्रभारी अमरवीर और तत्कालीन बी पैक्स सचिव कुलदीप सिंह निलंबित कैडर सचिव द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से न करने एवं अपने पद का दुरुपयोग कर सहकारी निक्षेप केंद्र में गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं गबन के कारण सहकारी निक्षेप केंद्र को करीब 57 लाख 21 हजार रुपए वित्तीय हानि पहुंचाने का दोषी पाया गया। इसके पश्चात दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700