हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जिला कृषि अधिकारी ने धौलाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान पर छापा करके 32 कट्टे नकली इफको मार्का डीएपी व अन्य उर्वरक उत्पाद पकड़े है।
गांव करनपुर जट के संजय शर्मा का धौलाना में आईएफएफडीसी नाम से उर्वरक केंद्र है। जिला कृषि अधिकारी को केंद्र पर नकली उर्वरक की बिक्री की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने अचानक छापा मार कार्रवाई की और 32 कट्टे नकली इफको मार्का डीएपी के साथ अन्य उर्वरक उत्पाद पकड़ लिए। जिला कृषि अधिकारी ने संजय शर्मा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
