बिजली घर पर तैनात संविदा गर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर बिजली घर के अवर अभियंता हृदय शंकर प्रजापति ने संविदा कर्मी हिमांशु कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। हिमांशु कुमार का 1 साल पहले वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कर्मचारी बिना एस्टीमेट गलत तरीके से एक परिसर से दूसरे परिसर में मीटर शिफ्ट करने और उसके बदले कुछ लेते दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ने मामले में जांच तत्कालीन उपखंड अधिकारी को सौंपी। तत्कालीन उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार ने जांच में कर्मी को दोषी पाते हुए उसकी सेवा समाप्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों को भेजी थी लेकिन संविदा कर्मी को नहीं हटाया गया था जिसके बाद अब जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।