पक्का बाग में राशन उतारने का मामला: व्यापारी से भी हो पूछताछ

0
890






पक्का बाग में राशन उतारने का मामला: व्यापारी से भी हो पूछताछ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्का बाग मंडी में बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का निवाला एक व्यापारी के ठिकाने पर उतारने की तैयारी थी कि तभी एसडीएम इला प्रकाश ने छापा मार कर 1,464 किलोग्राम दलिया और 888 किलोग्राम चने की दाल को जब्त किया। मामले की जांच जारी है। मंगलवार को हापुड़ के सीडीओ हिमांशु गौतम ने एक-एक कर तीन बार सीडीपीओ सिंभावली, सुपरवाइजर, वाहन चालक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तो रोने भी लगी। फिलहाल जिस व्यापारी के ठिकाने पर यह राशन उतारने की तैयार थी वह कहां है? इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पक्का बाग में व्यापारी सचिन सिंघल उर्फ टीटू के ठिकाने पर राशन को उतारने की तैयारी थी। सूत्र बताते हैं कि लंबे समय से हापुड़ के पक्का बाग की मंडी में राशन का अनाज खपाया जा रहा है लेकिन अधिकारी न जाने क्यों व्यापारी पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं। व्यापारी की दुकान को सील तो किया गया लेकिन उसे अगले ही दिन खोल दिया गया। आखिर व्यापारी से सवाल जवाब क्यों नहीं किए जा रहे। व्यापारी बता सकता है कि राशन किसके माध्यम से यहां पहुंचा। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here