हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय दहीरपुर में छात्राओं को निर्वस्त्र कर अन्य छात्राओं को ड्रेस देकर फोटो खिंचवाने के मामले में कपूरपुर थाना पुलिस ने दो अध्यापिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने अध्यापिका सुनीता तथा वंदना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह दोनों अध्यापिका कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय दहीरपुर में तैनात है जिनके खिलाफ धारा 323, 504, 166, 505, 355 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
मामला 11 जुलाई का है जब कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा चौथी में पढ़ने वाली 9 वर्षीय व 8 वर्षीय छात्रा को आरोपित अध्यापिका ने निर्वस्त्र कर अन्य छात्राओं को ड्रेस पहनाई. आरोप है कि इस दौरान शिक्षिकाओं ने छात्राओं के साथ मार पिटाई भी की. काफी देर तक छात्राओं को निर्वस्त्र रखा गया. जब दोनों घर पहुंची तो परिजनों को मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद शिक्षिकाओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सोमवार की रात मुकदमा दर्ज किया है.
घटना के बाद सभी में गुस्सा बढ़ता चला गया. शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने ट्वीट किया जिसके बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने मामले में संज्ञान लेकर पुलिस से जानकारी मांगी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि बीएसए अर्चना वर्मा ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288




























