
महिला की हत्या कर शव खाली प्लॉट में फेंकने का मामला: मृतका की हुई पहचान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के समीप गुरुवार को मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान शारदा निवासी चंडी मोहल्ला हापुड़ के रूप में की है जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें खुलासा हुआ है कि शारदा की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि मामला गुरुवार का है जब दिल्ली रोड पर स्थित एक सिनेमा हॉल के पीछे खाली पड़े प्लॉट में एक महिला का शव मिला था जिसके बाद क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया था। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिटी टीम मौके पर पहुंची थी और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने मृतका की पहचान भी कर ली है। महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की घटना का पुलिस जल्द खुलासा करने में लगी है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

