राजेश पायलट पर टिप्पणी का मामला: 14 सितंबर को गढ़ में होगी महापंचायत

0
1933







राजेश पायलट पर टिप्पणी का मामला: 14 सितंबर को गढ़ में होगी महापंचायत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा की आईटी सेल के अध्यक्ष द्वारा राजेश पायलट पर की गई टिप्पणी से नाराज गुर्जर समाज 14 सितंबर को गढ़ में महापंचायत करेगी। संयुक्त गुर्जर स्वाभिमान मोर्चा द्वारा सिंभावली क्षेत्र के गोहरा गांव में रविवार को आक्रोश पंचायत की गई जिसमें सपा नेता रविंद्र ने राजेश पायलट पर की गई भाजपा के आईटी सेल अध्यक्ष अमित मालवीय की टिप्पणी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। संयुक्त गुर्जर स्वाभिमान मोर्चा के सदस्यों समेत गोहरा एवं आसपास के गांव से आए लोगों ने उक्त टिप्पणी से समूची गुर्जर बिरादरी की भावना आहत होने का दावा करते हुए अमित मालवीय के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही पुणे भाजपा की आईटी सेल से निष्कासित किए जाने की मांग की।

इस दौरान सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि 14 सितंबर को गढ़मुक्तेश्वर चौपला स्थित घोड़ा फार्म मैदान में गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें गुर्जर बिरादरी के हजारों लोग ट्रैक्टर ट्राली समेत विभिन्न वाहनों में सवार होकर भाग लेने आएंगे। पंचायत में अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुर्जर, चमन चेयरमैन, मास्टर तिलकराम, उपेंद्र सिंह, ओमेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, गजराज सिंह, कटार सिंह, प्रताप सिंह, महकर सिंह, लीले मास्टर, मास्टर महकर सिंह ,ब्रह्मसिंह प्रधानाचार्य, पिंटू प्रधान, भाकियू नेता हरीश हूंण, पवन हूंण, राहुल प्रधान, मोहित नागर, राज सिंह, राणा सिंह, अजय गुर्जर, अंकित भड़ाना सहित गुर्जर बिरादरी के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here