आरएसके इंटर कॉलेज में छात्र की पिटाई का मामला, पीड़ित छात्र ने दी तहरीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित आर एस के इंटर कॉलेज के छात्र ने चार शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। छात्र ने प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पैसे ना देने पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि सिंभावली के आरएसके इंटर कॉलेज से जुड़ी वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुई थी। इसमें इंटर कॉलेज के शिक्षक एक छात्र को जमकर पीट रहे थे। छात्र ने जब थाने जाने की बात कही तो शिक्षकों ने उसे और पीटा।
एक गांव निवासी छात्र ने बताया कि वह आरएसके इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता है। उसने आरोप लगाया की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए शिक्षक छात्रों से पैसे मांग रहे थे लेकिन उसने मना कर दिया। जब वह परीक्षा के लिए पहुंचा तो शिक्षकों ने उसे प्रयोगात्मक परीक्षा देने से रोक लिया। विरोध करने पर कॉलेज के चार शिक्षकों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पीड़ित छात्र ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093