हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे स्याना चौपला पर एक होमगार्ड द्वारा ई-रिक्शा चालक को डंडा मारने का मामला सामने आया है। इस दौरान ई-रिक्शा चालक की उंगली में काफी ज्यादा चोट आई हैं। मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस का कहना है कि होमगार्ड पर आरोप लगने के पश्चात उसे वहां से हटा दिया गया है। चौराहे पर जाम के दौरान वाहनों को निकलवाने में जल्दी-जल्दी में दो ई-रिक्शा के बीच चालक की उंगली आने से उसे चोट पहुंची है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मामला मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है जब डंडा लगते ही ई-रिक्शा चालक रोने लगा। इस दौरान इसकी उंगली में भी चोट आई। मामले में गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है कि संबंधित मामले में होमगार्ड के खिलाफ जिला होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है। होमगार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
वहां पुलिस ने जवाब में लिखा “प्रकरण में ई रिक्शा चालक द्वारा होमगार्ड पर आरोप लगाए हैं उक्त होमगार्ड को वहां से हटा दिया गया है, चौराहे पर जाम के दौरान वाहनों को निकलवाने में जल्दी जल्दी में दो ई रिक्शा के बीच उंगली आने से चोट आना पाया गया है चालक की चिकित्सा कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
Admission Open Now for SA International School : 9258003065
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि