पेट्रोल पंप संचालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

0
448







पेट्रोल पंप संचालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर पेट्रोल पंप के संचालक की थार के चालक द्वारा कुचलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में थार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर गमगीन माहौल में मृतक 52 वर्षीय बब्बू उर्फ प्रभात निवासी तगासराय का अंतिम संस्कार किया गया। ऐसे में परिजन अंतिम संस्कार के बाद हाफिजपुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

आपको बता दें कि बब्बू अपनी ब्रेज़ा कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे तो कार चालक ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद बब्बू की अस्पताल में मौत हो गई। मंगलवार को अंतिम संस्कार के बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बताते चलें कि मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें ब्रेकर गाड़ी के पीछे थार नजर आ रही है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार को कब्जे में ले लिया।

मिलन टैंट हॉउस की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें: 9358403028




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here