
मनवीर हत्याकांड में मुकद्दमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस ने थाना हापुड़ देहात के गांव ततारपुर के किसान मनवीर उर्फ कालू के बुधवार को मिले शव के सिलसिले में पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया है। यह मुकद्दमा मृतक के बड़े बेटे सुनील ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार किसान अपने दोनों बेटों से अलग से रहते थे। वह 25 अगस्त को शाम 6 बजे घर से टायलेट को कह कर निकले थे, परन्तु वह नहीं मिले । 27 अगस्त की सुबह उनका शव गांव ततारपुर के एक खेत मिला जिनका चेहरा व छाती क्षतिग्रस्त थी। रिपोर्ट में सुनील ने अपने पिता मनवीर सिंह की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस किसान की हत्या से जल्दी पर्दा उठा देगी। थाना हापुड़ पुलिस परिजन व ग्रामीणों तथा मित्रों आदि से बातचीत कर साक्ष्य जुटाने में लगी है। किसान के घर से लेकर घटनास्थल तक तथा अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























