जनपद में दो किशोरियों के अपहरण में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र तथा हाफिजपुर क्षेत्र की रहने वाली किशोरियों के अपहरण का मामला सामने आया है। दो किशोरियों के अपहरण की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस किशोरी को बरामद करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।
देहात क्षेत्र के गांव के युवक ने बताया कि 21 मार्च को उसके 16 साल की बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की जानकारी पर पता चला कि बुलंदशहर के सैनियों की धर्मशाला गुलावठी रोड का प्रिंस उसकी बहन का अपहरण कर ले गया है जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हाफिजपुर क्षेत्र के गांव के व्यक्ति ने बताया कि 17 साल की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस किशोरियों को बरामद करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

