उधार दिए रुपए वापस मांगने पर मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडौदा सिहानी में उधार दिए 75 हजार रुपए वापस मांगने पर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडों, सरियों से हमला कर दिया जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
गांव बड़ौदा सिहानी के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद यूसुफ अली ने बताया कि परिवार के दानिश और तालिब एक मुकदमे में नामजद अभियुक्त थे। दोनों के पिता जुल्फेकार ने पीड़ित से 75 हजार रुपए उधार लिए थे। 10 दिसंबर 2024 की शाम को जुल्फेकार से रुपए वापस मांगे तो वह आग बबूला हो गया जिसने अपने पुत्र दानिश और तालिब, जीशान व सावेज के साथ मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने शोर मचाया तो नाजिम व निजाम आदि लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसकी जान बच सकी। पीड़ित कोर्ट पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
