विधवा महिला को बेटे संग जिंदा जलाने की धमकी देने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला को जिंदा जलाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हाईकोर्ट निवासी महिला को उसके सास, ससुर, जेठ ने पति की मौत के बाद बच्चे समेत जिंदा जलाकर हत्या करने की धमकी दी जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी पूजा ने बताया कि उसकी शादी नोएडा के थाना दादरी के गांव कठेड़ा निवासी सौरभ के साथ 22 फरवरी 2019 में हुई थी। शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग ना खुश थे। शादी के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। 16 जून 2024 को उसके पति की हादसे में मौत हो गई जिसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों का उत्पीड़न और भी ज्यादा बढ़ गया। आरोपी उसकी और उसके बेटे को जिंदा जलाने की धमकी देने के साथ ही बेरहमी से पिटाई करने लगे। कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर उसे बेटे के साथ घर से निकाल दिया और जिंदा जलाने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
