धोखाधड़ी कर किसान की जमीन बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धोखाधड़ी कर किसान की जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी किसान कुंवरपाल ने बताया कि गांव के जंगल में उसने 2018 में गांव के ही सलेचंद से बैनामा कर जमीन खरीदी थी जिसमें कुछ जमीन सलेचंद के पास बची। पीड़ित का आरोप है कि सलेचंद ने धोखाधड़ी कर उसके द्वारा खरीदी गई जमीन का बैनामा भी महावीर के नाम कर दिया। मामले की जानकारी होने पर उसने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457