हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को उनके मोहल्ले का ही रहने वाला निक्की जबरदस्ती घर में घुस आया और आरोपी ने उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर मां भी जाग गई जिसे देख कर आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने निक्की के खिलाफ छेड़छाड़ करने की धारा 74 व 333 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214