
युवती को निर्वस्त्र कर वीडियो वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक युवती को निर्वस्त्र उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। दरोगा की तहरीर के आधार पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में साजिद पर मुकदमा दर्ज किया है जिसका नाम वीडियो में लिया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने मामले में आरोपी साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीएनएस की धारा 76 और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 ए के तहत कार्रवाई की है।
दरोगा जगतपाल सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक वीडियो इलाके में वायरल हो रहा है जिसमें जबरदस्ती युवती को निर्वस्त्र किया जा रहा है। वीडियो में साजिद का नाम लिया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786




























