फोटो के साथ छेड़छाड़ कर बहू की फोटो वायरल करने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी के ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसने बताया कि ससुरालयों ने उसकी बेटी के फोटो एडिट किए थे। वीडियो बनाकर प्रसारित किए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी का निकाह 29 नवंबर 2020 को कपूरपुर थाना क्षेत्र के बझैड़ा कला के रहने वाले अफजल के साथ कराया था। उस दौरान उसने 20 लाख रुपए खर्च किए थे। ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ससुरालयों ने उसकी बेटी की अश्लील हरकतें करते हुए फोटो व वीडियो एडिट की और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अफजाल और ससुर यामीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457