हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर व सिंभावली थाना क्षेत्र निवासी किशोरियों के अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी शनिवार को किसी काम से ब्रजघाट पर गई हुई थी। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी जिसके बाद परिजन परेशान हो गए। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि गढ़ निवासी एक युवक किशोरी को बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं संभावली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी शनिवार की शाम को घर पर अकेली थी। परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वापस लौटे तो बेटी घर पर नहीं थी जिसके बाद उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी बेटी को मेरठ निवासी एक युवक घर पर खड़ी बाइक, 50 हजार की नकदी, जेवर समेत अपहरण कर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586