हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके मामा के बेटे का उसके घर आना जाना था जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों परिवारों की सहमति से उनका निकाह हो गया। शादी के कुछ समय बाद ही पति, ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे लेकिन मांग पूरी न होने पर वह विवाहिता को प्रताड़ित करते। करीब एक वर्ष पहले पति उसे और बेटे को गढ़ में घर के पास छोड़कर चला गया। कुछ दिन पहले पति ने फोन किया और अपने परिवार वालों के उकसाने पर तीन तलाक दे दिया जिसके बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। आरोप है कि 28 फरवरी को आरोपी पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया। गढ़ पुलिस ने महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

