12 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड सरकारी अस्पताल के सामने गिरधारीनगर निवासी रजत अग्रवाल ने जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये हड़पने के आरोप लगाकर 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रजत अग्रवाल ने बताया कि 15 फरवरी 2024 को प्रोपर्टी डीलर विजय शर्मा निवासी मोहल्ला साकेत कॉलोनी अपने सहयोगी कैलाश चौधरी निवासी गांव उपैड़ा को साथ लेकर उनके पिता नरेंद्र अग्रवाल के कार्यालय पर आए थे। दोनों ने गांव बागड़पुर मुदाफरा स्थित राहुल, कुलदीप, गौरव, सरोज, शुभम, संजू, यश, रीना, आशीष व अजय कुमार निवासी गांव कुंडा परतापुर जिला मेरठ की 70 बीघा पक्की जमीन को उनके पिता से खरीदने का आग्रह किया था। जमीन का सौदा 29.25 लाख रुपये प्रति पक्का बीघा में तय हुआ था। उन्होंने व उनके पिता ने प्रति किसान 1.20 लाख नकद व एक लाख रुपये प्रति किसान का चेक बयाने के रूप में दिया था। लेकिन आरोपियों ने बैनामा नहीं कराया। पांच अगस्त को विजय शर्मा व कैलाश चौधरी ने पांच लाख रुपये का हरीश कुमार के हस्ताक्षर किया हुआ चेक उनके पिता को दिया था और बाकी सात लाख रुपये जल्द देने का आश्वासन दिया था। लेकिन पांच लाख का चेक बाउंस हो गया था। अब आरोपी उनके 12 लाख वापस नहीं कर रहे हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर तीन महिलाओं समेत 13 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

