मुनाफे का झांसा देकर 50 लाख ऐंठने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले साबिर अली ने बताया कि वह पैन इंडिया कंपनी का वेंडर और प्रोपराइटर है जिसके साथ 50 लाख रुपए की ठगी हुई है। मुनाफा कमाने का झांसा देकर उससे कुछ लोगों ने ठगी कर ली। इसके बाद वह न्याय के लिए न्यायालय पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के साबिर अली के अनुसार वह पैन इंडिया कंपनी का वेंडर व प्रोपराइटर है। आवास विकास कॉलोनी के दिलशाद से उसके अच्छे संबंध थे। कुछ दिन पहले दिलशाद ने उसे बताया कि एफएक्स हब नामक कंपनी के बारे में जानता है। यहां रुपए लगाने से 12% प्रतिमाह मुनाफा होता है। कंपनी विदेशी कंपनियों में इन्वेस्ट करती है। झांसे में आकर पीड़ित ने 50 लाख रुपए दे दिए। मुनाफा ना मिलने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया। पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव ददायरा निवासी मंजीत चौधरी, पिलखुवा के गांव सांवी के रतन सिंह, राजस्थान के जयपुर के कपिल कुमार और दिव्याकांत मिश्रा तथा हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिलशाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437