26.99 लाख गबन करने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने 26.99 लाख रुपए हड़पने के आरोप में एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के मोहन नगर शाखा प्रबंधक मोहम्मद शरण ने कंपनी के पूर्व फील्ड स्टाफ और पूर्व शाखा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि कंपनी के पूर्व फील्ड स्टाफ मेरठ निवासी संदीप कुमार ने महिलाओं से ऋण के रूप में वसूल 26 लाख 99 हजार 490 रुपए और पूर्व शाखा प्रबंधक अनुज कुमार ने 2,49,811 रुपए गबन कर लिए। संदीप ने रुपए हड़पने के बाद नवंबर 2023 में बिना सूचना दिए नौकरी छोड़ दी।
कंपनी ने 8 दिसंबर 2023 में 6 जून 2024 को पिलखुवा कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने एसपी के आदेश मुकदमा दर्ज किया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

