हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता से ससुराल पक्ष के लोगों ने 50 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज में मांगे। मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया। पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। जेठ ने भी छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी महिला की शादी 28 जनवरी को गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी अनुज वर्मा के साथ हुई थी। शादी में पिता ने करीब 40 लाख रुपए का दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में 50 लाख रुपए मांगे। मांग पूरी ना होने पर पीड़िता के साथ मार पिटाई करते, जेठ छेड़छाड़ करता और पीड़िता के साथ मार पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुज वर्मा, बीना वर्मा, शिवा वर्मा, पूर्णिमा वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457