150 हरे पेड़ काटने पर मुकद्दमा दर्ज,हापुड लकडी के अवैध धंधे का अड्डा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ के गांव सदरपुर के जंगल में लकड़ी माफियाओं ने बिना अनुमति के ही 150 हरे पेड़ काट डाले जिसकी विडिओ सोशल मीडिया पर खूब चली।वीडियोज का वन विभाग ने संज्ञान लिया और वन दरोगा संजीव कुमार मौके पर पहुंचे।वन विभाग टीम को पता चला कि खेत मालिक बचन सिंह के खेत से पलवाड़ा के पप्पू ठेकेदार व नैन सिंह ने हरे पेड़ काट डाले है।वन दरोगा ने बहादुरगढ थाना में आरोपियो के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया है।पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी है।
बता दें कि जंगलो से कट कर लकड़ी अवैध रूप से बिकने के लिए हापुड पहुंचती है।हापुड का जरौठी रोड लकडी की बिक्री का सबसे बडा अड्डा बना है।हापुड में करीब 150 आरा मशीन है जिनमें से अनेक आरा मशीन ठेके पर है।अवैध लकड़ी के कारोबारी सरकार को भारी राजस्व का चूना लगा रहे है।हापुड में लकड़ी माफियाओं का एक गठजोड काम कर रहा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586