
ई-रिक्शा चालक को पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक स्कूल के पास कुछ आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव असौड़ा के रहने वाले प्रिंस ने बताया कि उसके पिता मंगलवार की दोपहर करीब सवा 3:00 बजे हापुड़ से ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के आशीष, तुषार, मनीष और कुणाल ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके पिता के सिर में काफी चोट आई है। लहूलुहान हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
