गोदाम प्रबंधक पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गोदाम प्रबंधक पर हमला कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद चौक के पास चार अज्ञात युवकों ने डीपी वर्ल्ड मिश्रा के गोदाम प्रबंधक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीपी वर्ल्ड मिश्रा के गोदाम प्रबंधक आदित्य मिश्रा ने बताया कि 5 अप्रैल की देर रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जब गांव गालंद चौक पर पहुंचे तभी एक बाइक सवार चार अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका। उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पर लाठी-डंडों से उनके सिर पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
