हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान के साथ रविवार की देर रात बाइक सवार युवकों ने अभद्रता की जिन्हें पीछा करते हुए पीआरडी जवान ने पकड़ लिया तो उसके साथ मारपीटाई की और एक आरोपी फरार हो गया। पीआरडी जवान ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीआरडी जवान संजीव कुमार मेरठ रोड तिराहे पर रविवार की देर रात करीब 9:30 बजे ड्यूटी पर थे। इस दौरान रामलीला ग्राउंड की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और पीआरडी जवान को गाली देकर भागने लगे। पीआरडी जवान एक ई रिक्शा में सवार होकर उनका पीछा करने लगा। चौराहे से बाइक सवार ने यू-टर्न ले लिया और वापस लौटने लगे। इसके बाद पीआरडी जवान ने ई रिक्शा को भी वापस मुड़वा लिया और विपरीत दिशा में चल दिए। जैसे ही वह तहसील चौराहे रे के पास पहुंचे तो उसने बाइक सवार दोनों युवकों को आते देखा और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों को आता देख आरोपी भागने लगे तो उसने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपों की पहचान वझीलपुर के रहने वाले कालू के रूप में हुई है जबकि फरार आरोपी भोलू है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point