हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी व सपा अभिकर्ता आनंदपाल सिंह सहित दो हजार कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया है।
शनिवार की रात को गढ़मुक्तेश्वर के लवकुश गार्डन में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी रविंद्र सिंह चौधरी के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सम्बोधित किया था। पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि सभा के आयोजितों ने अनुमति से अधिक भीड़ एकत्र करते हुए आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया है। तलवार विधानसभा चुनाव पर सम्यक असर डाला है। साथ ही कोविड-19 प्रोटोकोल का भी उल्लंघन किया गया है। पुलिस ने धारा 171एफ/ 188/269/270 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस करीब दो हजार अज्ञात लोगों की वीडियो, फोटो आदि की मदद से पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है आयुर्वेदा कॉलेज, दाखिले के लिए कॉले करें: 9560205965
























