महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
महिला का आरोप है कि वह अपने घर में बैठी हुई थी। तभी गांव के ही रहने वाले मुसीद और आरिफ घर में पहुंच गए। महिला ने बिना अनुमति के घर में घुसने को लेकर विरोध किया तो दोनों ने अकेला पाकर दबोच लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए। महिला ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
