12 लाख रूपए हड़पने के मामले में दो भाइयों पर मुकदमा

0
192









12 लाख रूपए हड़पने के मामले में दो भाइयों पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के रहने वालेदो भाइयों ने दिल्ली निवासी सेवानिवृत्ति फौजी को प्लाट बेचने का झांसा देकर 12 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फारुख खान निवासी मोती बाग दिल्ली ने बताया कि वह फौज से सेवानिवृत है। 2016 में उसकी मुलाकात धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा गांव में वर्धा एंक्लेव के मलिक मोहम्मद हनीफ व बिलाल से हुई जिनसे 103 वर्ग गज का प्लॉट 12 लाख रुपए में खरीदा था। बैनामा कराने के बाद प्लॉट की चारदीवारी कर दी गई और दाखिल खारिज कर लिया गया। नवंबर 24 को वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने पहुंचे तो इस दौरान मोहम्मद शौकीन नाम के व्यक्ति ने उसे रोक कर प्लॉट अपना बताया। दोनों ने बैनामे दिखाए तो पता चला कि वर्धा एनक्लेव कॉलोनी के मालिक ने उनके साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से प्लॉट बेच दिया है। फर्जीवाड़े की सूचना धौलाना पुलिस को दी। इसके बाद पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने वर्धा एंक्लेव के मलिक मोहम्मद हनीफ व बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here