
धोखाधड़ी करने के मामले में हापुड़ नगर पालिका की चेयरमैन के देवर समेत तीन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर और हापुड़ के चमरी निवासी आशीष गौतम की तहरीर के आधार पर हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन के देवर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला प्लाट बेचने के नाम पर रुपए ऐंठ कर धोखाधड़ी से जुड़ा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
आशीष ने बताया कि वह पुराने स्कूटर, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा बेचने-खरीदने का काम करता है। पीड़ित के अनुसार हापुड़ के चमरी की बैंक कॉलोनी निवासी विजय कुमार, नरेश कुमार और गणेशपुरा निवासी संजीव ने उन्हें सीएमओ कार्यालय के पीछे गाड़ी कटरा के पास 66 वर्ग गज का प्लॉट दिखाया। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर बताया कि यह सुधीर नाम के व्यक्ति का है जो कि उनका परिचित है। विश्वास में लेकर नरेश कुमार के फोन पर पीड़ित आशीष ने तीन बार में ₹50,000 ट्रांसफर कर दिए। डेढ़ लाख रुपये सचिन और दीपक की मौजूदगी में आरोपियों के कार्यालय में दी जबकि शेष रुपए छह लाख दो महीने बाद रजिस्ट्री के समय देने का समझौता हुआ। मामला 30 मई का है जब आशीष रजिस्ट्री के लिए आरोपियों के कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि प्लॉट का मालिक उसे किसी और को बेच चुका है लेकिन वह आशीष को दूसरा प्लॉट दिलाएंगे। जब आशीष ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे टरका दिया। सख्ती से तकादा करने पर 29 जून की शाम को आशीष को आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि विजय कुमार नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन का देवर है। पीड़ित न्याय के लिए न्यायालय पहुंचा। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























