एसडीओ को ब्लैकमेल करने के मामले में दो कथित पत्रकारों समेत तीन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने दो कथित पत्रकारों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने एसडीएम से अभद्रता की और ब्लैकमेल भी किया। साथ ही अधिकारियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की है।
मेरठ जनपद के थाना इंचोली के गांव गाजीपुर के देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह हापुड़ में आवास विकास कॉलोनी स्थित विद्युत वितरण उपखंड तृतीया पर उपखंड अधिकारी है। जिला मेरठ के रोहटा रोड का नरेश शर्मा और गाजियाबाद के लोनी का यूनुस सैफी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। ग्रुप पर एसडीओ व अन्य अधिकारियों को भी जोड़ा है।
आरोप है कि कथित पत्रकार ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से झूठ और भ्रामक खबरों को ग्रुप में प्रसारित करते हैं। 15 सितंबर को नरेश शर्मा ने व्हाट्सएप ग्रुप पर उपभोक्ता से रुपए मांगने का एक ऑडियो प्रसारित किया। इसी के साथ उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। गाली गलौज कर धमकी भरे शब्द भी ग्रुप पर लिखे जिसके बाद एसडीओ ने मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विनय श्रीवास्तव, कथित पत्रकार मेरठ के रोहटा रोड निवासी नरेश शर्मा, गाजियाबाद के लोनी निवासी यूनुस सैफी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457