
अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने पर तीन के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव के मोहल्ले की युवती से अभद्रता, अश्लील हरकत और धमकी देने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर पर परचून की दुकान चलाती है। 10 अक्टूबर की शाम मोहल्ले का ही मारूफ दुकान पर सामान लेने आया। आरोप है कि सामान लेते वक्त युवती से अश्लील बातें करते हुए मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो वह अभद्रता पर उतर आया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: दीवान स्कूल के सामने खुल गया है HOME BOSS HARDWARE होलसेल दाम पर खरीदें सामान 9568911464
























