हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोती कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ प्लॉट में बैठे युवक को कुछ लोगों ने डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हापुड़ के मोती कॉलोनी भंडा पट्टी के इरफान ने बताया कि 13 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे उसका भाई इमरान गली के पीछे खाली पड़े प्लॉट में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। मोहल्ले का उमरदराज और साकिब तथा मेरठ के गांव खजूरी का अनवर पीछे से आया और सिर में डंडे से वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसका भाई बेहोश हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065