ठेकेदार के साथ मारपीट करने के मामले में ग्राम प्रधान व उसके दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा

0
394









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ठेकेदार के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नेकनामपुर फूलडी गांव के इतकाद ने बुधवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह मनरेगा में ठेकेदारी का काम करता है। बुधवार को वह ग्राम सचिव से भुगतान के विषय में मिलने गया था जहां पर पहले से ही मुरादपुर का ग्राम प्रधान फराहीम चौधरी, उसके दो भाई इरफान और मारूफ बैठे हुए थे। पीड़ित ने ग्राम सचिव से मजदूरी का भुगतान करने के लिए कहा तो ग्राम प्रधान ने कमीशन नहीं देने पर भुगतान रुकवाने की धमकी दी। पीड़ित के मना करने पर ग्राम प्रधान भाइयों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने सोने की चेन निकाल ली और मोबाइल भी तोड़ दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान फराहीम चौधरी, उसके दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ओमेगा ई-रिक्शा की बुकिंग पर पाएं एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री : 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here