दरोगा को आधा किलोमीटर तक घसीटने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दरोगा को आधा किलोमीटर तक घसीटने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बाबागढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इससे पहले ही पुलिस ट्रैक्टर को सीज़ कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर चुकी है।
आपको बताते चलें कि बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला के प्रभारी धर्मवीर रविवार की शाम को कुचेसर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बुलंदशहर की बीवी नगर के गांव कटक का निशांत ट्रैक्टर लेकर कुचेसर चौपला की ओर से घर लौट रहा था। चालक काफी तेज आवाज में गाने बजा रहा था जिसके बाद दरोगा ने चालक को इशारों में ट्रेक्टर रोकने का प्रयास किया। जैसे ही ट्रैक्टर रुका तो दरोगा ट्रैक्टर के पायदान पर खड़े हो गए। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया। ऐसे में दरोगा का एक पैर सड़क पर था जो की घसीटता हुआ चला गया। इसके बाद चालक ने ट्रैक्टर रोककर फरार होने का प्रयास किया लेकिन दरोगा ने मौके से ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया जिसके पास पुलिस ने शांति भंग में चालान किया था और ट्रैक्टर को सीज़ कर लिया था। अब दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने चालक निशांत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ेःहोशियारी देवी अस्पताल में बिना योग्यता महिला का उपचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब?
होशियारी देवी अस्पताल में बिना योग्यता महिला का उपचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब?
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537