हापुड़ जनपद में मशहूर शायर वसीम बरेलवी की कार को टक्कर मारने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
257






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जाने-माने मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी के जनपद हापुड़ में हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने थाना हाफिजपुर में मशहूर शायर की गाड़ी में टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सड़क हादसे के बाद वसीम बरेलवी को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। हाफिजपुर पुलिस ने वसीम बरेलवी के कार चालक फैजल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि रविवार को मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी बहरीन में आयोजित मुशायरा कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे जो वापस बरेली जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रविवार की रात करीब 10:00 बजे हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कट के पास पहुंची तो अज्ञात कंटेनर ने उनकी क्रेटा कार में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान जाने-माने शायर वसीम बरेलवी और अकील निवासी बरेली घायल हुए जिन्हें हापुड़ के देवनंदिनी में भर्ती करवाया गया।
बताते चलें कि सड़क हादसे में वसीम बरेलवी के कंधे और हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया जिन्हें दिल्ली के करोल बाग स्थित बीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वसीम बरेलवी के कंधे का ऑपरेशन किया जा रहा है जो खतरे से बाहर हैं। चिकित्सकों का कहना है कि वसीम बरेलवी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वसीम बरेलवी के चालक फैजल की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here